सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। एसएसपी दिनेश कुमार पी० के निर्देशानुसार जनपद में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी चिलकाना मनोज चैधरी के कुशल नेतृत्व मे उ.नि. सचिन कुमार शर्मा मय हमराही गण के द्वारा मु.अ.सं. 410ध/19 धारा 498ए व 3ध/4 दहेज अधिनियम के वांछित अभियुक्त 1-अनिल पुत्र लालसिह निवासी ग्राम चैरीमण्डी थाना चिलकाना सहारनपुर को समय करीब 10.40 बजे सुल्तानपुर बाइपास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।