सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा नुमाईश कैंप स्थित सतगुरू ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। नगर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी विनित भटनागर ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवानी नगर पुलिस ने हुसैन बस्ती नया घास कांटा से एक आरोपी सलमान पुत्र मकबूल निवासी हुसैन बस्ती के कब्जे से 48 सौ रूपये, 10 जोड़ी पाजेब, 20 जोड़ी चुटकी, 01 हाथ का पंचा, सात जोड़ी बच्चों के हाथ के कडे़, दो गले के चेन सफेद धातु बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।