सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। 15 दिसम्बर को गंगोह रोड स्थित मानकमऊ निवासी सुभाष चैपड़ा के मकान में करीब आधा दर्जन बदमाशों ने चैकीदार को बंधक बनाकर मकान में दो सीसीटीवी कैमरे, एक पर्स, एक मोबाइल फोन व एक आधार कार्ड लूट लूट लिये थे। एक प्रेसवार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा सबदलपुर तिराहे स घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में नीटू, जाॅनी, गोहर सिंह व जनेश्वर सैनी को मय सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक युवक सुभाष चैपड़ा की फैक्ट्री में काम कर चुका था। वह उनके घर व रहने वाले लोगों से भली भाति परिचित था।