सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशानुसार गागलहेड़ी थाना प्रभारी आदेश त्यागी ने त्यौहारो को मद्देनजर रखते हुए कस्बे की मुख्य कालोनियों में पैदल गश्त किया, थाना प्रभारी ने दुकानों के बाहर फैले अतिक्रमण करने वालो को भी चेताया, उन्होंने कहा कि सड़कों पर कोई भी ठेला व सामान निकला ना हो जिससे जाम की स्थिति उत्तपन्न हो। इसके बाद मदरसे के पीछे बनी मार्किट में गश्त किया, गलियो के बाहर खड़ी बाइको को भी चेक किया। इस दौरान एसआई अनिल सिंह, एसआई विपिन, कांस्टेबल अंकित तौमर व अन्य पुलिस टीम मौजूद रहे।