--रामपुर मनिहारान में रविदास मंदिर में आयोजित हुई बैठक
सिटीवेब/तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान। अगले माह होने वाली सन्त गुरु रविदास जयन्ती को लेकर शनिवार को मोहल्ला इकराम स्थित सन्त गुरु रविदास मन्दिर परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रविदास जयंती के पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर बल दिया गया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया ने कहा कि गुरु रविदास जयन्ती का पर्व शांति व सत्य का प्रतीक है। इस महान पर्व को भक्तिभाव से मनाया जाए।इस दौरान एस एस आई सुदेश कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्वो पर नजर रखे कोई भी शरारती तत्व दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें । उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने कि बात कहते हुए कहा कि उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वही बैठक में मौजूद सभासद हाजी मन्सूर कुरैशी व मान सिंह ने बैठक में मौजूद लोगों से रविदास जयन्ती का पर्व अमन व अमान के साथ संपन्न कराने हेतु हर संभव मदद की बात कही। इस अवसर पर एस आई सुरेश कुमार, अरुण खोखर,वरुण आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।