सहारनपुर। 21 अक्टूबर को होने वाले गंगोह विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पुलिस लाइन में शनिवार को डीआईजी सहित आला अधिकारियों ने ब्रिफिंग की ओर ड्यूटी पर भेजे जा रहे पुलिसकर्मियों को सुरक्षा संबंधी टिप्स दिए गए। 21 अक्टूबर को सहारनपुर जनपद की गंगोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी कीरत सिंह के समर्थन में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नानौता के किसान सेवा इंटर कॉलेज मैदान में एक जनसभा को आयोजित कर चुके हैं। अब शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने कमर कसी और रिजर्व पुलिस लाइन में उप चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को भेजे जाने वाली फोर्स के साथ पुलिस अधिकारियों ने ब्रीफिंग की। इसमें डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल, एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी देहात विद्यासागर मिश्र, एसपी सिटी विनीत भटनागर व कई सीओ भी मौजूद रहे। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे हैं और उप चुनाव सकुशल संपन्न कराने को 7 कंपनी पीएसी, 2000 पुलिस कर्मी, 2 एसपी, 4 डीएसपी, 13 थाना प्रभारी व 73 मोबाइल टीम (लेपर्ड) की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं कि कहीं भी कोई संवेदनशील मामला या आपत्तिजनक बात नजर आए तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए। टीमों को चुनाव स्थल के लिए रवाना भी कर दिया गया है।