सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर।एसएसपी के निर्देशानुसार चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत बिहारीगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। बिहारीगढ़ पुलिस ने टीम ने चेकिंग के दौरान शांतिर वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य राजन पुत्र राकेश निवासी हरिद्धार व रजनीश पुत्र सतपाल निवासी फतेहपुर को गिरफ्तार किया। प्रेसवार्ता कर एसपी सिटी विनित भटनागर ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वह अलग-अलग राज्यों से मोटर साईकिलें व स्कूटी चुराते थे। नम्बर प्लेट बदलकर उन्हें बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की आठ बाइक व दो स्कूटी बरामद की है।