-अपराध देख तुंरत निकटतम पुलिस थाना या 112 पर करें डाॅयल
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। राजकीय हाईस्कूल आभा में स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोगाम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं को अपराध तथा उसकी रोकथाम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
शनिवार को ब्लाॅक नानौता के गांव आभा में स्थित राजकीय हाईस्कूल में मुख्यालय पुलिस निदेशक लखनऊ, उप्र के दिशा निर्देशो व पाठ्यक्रम के तहत आयोजित स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोगाम किया गया। जिसमें नानौता थाने के एसआई गुलाब सिंह द्वारा कक्षा 9 व 10 के छात्र-छात्राओं के साथ होने वाली छेडछाड, बाल अपराध, बाल यौन शोषण, व अन्य उत्पीडन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। जिस पर उन्होनें कहा कि अपराध के स्थान पर खडे अन्य व्यक्ति या पीडित पुलिस सेवा 112 को डाॅयल कर सकते है। महिला सम्मान प्रकोष्ठ 1090, फायर सेवा 102, एंबुलेंस 108 पर काॅल कर सकते है। इसके अलावा यदि छात्र-छात्राएं थाना अधिकारी को सूचना देना चाहते है तो इसके लिए क्षेत्र के थाना मोबाइल 9454404192 का इस्तेमाल कर सूचना दे सकते है। इस पर दी गई सूचना को गुप्त रखा जाता है। प्रधानाचार्य डा. एमपी सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं को सडक सुरक्षा, सामाजिक कुरीतियों, बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा, वृद्वजनों व दिव्यांगों की सेवा आदि कार्य भी करने चाहिए।