• Home
  • >
  • 24 घंटे के अंदर पुलिस ने कर दिया कमाल
  • Label

24 घंटे के अंदर पुलिस ने कर दिया कमाल

CityWeb News
Thursday, 31 October 2019 03:14 PM
Views 660

Share this on your social media network

आबकारी अधिनियम के तहत की कार्यवाही-
1-थाना चिलकाना पुलिस द्वारा ग्रा0 रावणपुर तिराहा से अभि0 रामपाल पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम टारेडरपुर थाना चिलकाना सहारनपुर को 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का सहित गिरफ्तार किया गया।
2-थाना चिलकाना पुलिस द्वारा बस स्टैण्ड चिलकाना से अभि0 रहीस पुत्र सैय्यद अबरार हैदर निवासी मौ0 जाकिर हुसैन कस्बा व थाना चिलकाना सहारनपुर को 48 पव्वे अंग्रेजी शराब अरूणाचल प्रदेश मार्का सहित गिरफ्तार किया गया।
3-थाना मण्डी पुलिस द्वारा मौ0 माधव विहार से अभि0 1-भरत भूशण उर्फ टोनी पुत्र मामचन्द निवासी माधव विहार कालोनी भूतेष्वर मण्डी रोड थाना मण्डी सहारनपुर 2-हर्श पुत्र भारत भूशण निवासी उक्त 3-शिवा पुत्र संजय निवासी मोहित विहार कालोनी भूतेष्वर मन्दिर रोड थाना मण्डी सहारनपुर को फर्जी नम्बर प्लेट लगी सैंट्रो कार से 624 पव्वे अंग्रेजी शराब छत्तीसगढ मार्का का परिवहन करते समय गिरफ्तार किया गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत की कार्यवाही-
1-थाना को0नगर पुलिस द्वारा भारतमाता चोक से अभि0 फहीम पुत्र असलम निवासी नूरबस्ती थाना को0नगर सहारनपुर को 110 ग्राम अवैध चरस सहित गिरफ्तार किया गया।
2-थाना मण्डी पुलिस द्वारा मौ0 कमेला कालोनी से अभि0 नजीम पुत्र अल्लादिया निवासी पीरवाली गली थाना मण्डी सहारनपुर को 290 ग्राम अवैध चरस सहित गिरफ्तार किया गया।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web