सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
जनपद में होली के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। होली के मद्देनजर एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देशन में पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात की गई है। इसी को लेकर देर रात्रि भी पुलिस ने अनेक स्थानों पर फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों से होली के त्योहार को सौहार्दपूर्ण एवं शांति के साथ मनाने की अपील की गई।