आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही-
1- थाना नानौता पुलिस द्वारा तीतरों मोड से अभि0 प्रवेश पुत्र ओमपाल निवासी बीटकी ऑल वार्ड नंबर 01 कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली को 48 पव्वे अंग्रेजी शराब क्रेजी रोमियो अरुणाचल प्रदेश मार्का सहित किया गिरफ्तार।
2- थाना नकुड पुलिस द्वारा ग्राम जुड्डी से अभि0 श्रीमती मीता पत्नी निक्की निवासी ग्राम जुड्डी थाना नकुड, सहारनपुर को 25 पव्वे देशी शराब यूपी मार्का सहित किया गिरफ्तार।
आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाहीरू-
1- थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा शेरपुर पेलो पुलिया मिर्जापुर से अभि0 सत्तार पुत्र आलमदीन निवासी फैजपुर थाना खिजराबाद, यमुनानगर, हरियाणा को एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार।
जुआ अधिनियम के तहत की गई कार्यवाहीरू-
1- थाना चिलकाना पुलिस द्वारा रघुनाथपुर से अभि0 विंकल पुत्र लाल सिंह निवासी रघुनाथपुर थाना चिलकाना, सहारनपुर को सट्टे की खाई बाड़ी करते समय सट्टे की पर्चियां, गत्ता, पेंसिल व 250ध्-रुपये नगद सहित किया गिरफ्तार।