सिटीवेब अनुप धीमान।
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी प्रथम व प्रभारी थाना कुतुबशेर के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक रामवीर शर्मा कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार, कॉन्स्टेबल विपिन कुमार द्वारा कमला रोड नाला पटरी से दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसमें एचएस नईम उर्फ काला पुत्र सलीम निवासी चांद कॉलोनी थाना कुतुबशेर सहारनपुर से एक चोरी की स्कूटी और 170 ग्राम चरस तथा दूसरे अभियुक्त नदीम पुत्र सलीम निवासी चांद कॉलोनी थाना कुतुबशेर सहारनपुर से 315 बोर अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर और 190 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया एचएस नईम उर्फ काले के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 62/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट 414 आईपीसी तथा नदीम पुत्र सलीम के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 63/2020 व धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मुकदमा अपराध संख्या 64/2020 धारा 3ध् 25 आर्म्स एक्ट थाना कुतुबशेर पर पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को जेल भेजा गया।