सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ््तार किया है।
आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही -
1- थाना बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा कस्बा बिहारीगढ़ से अभि0 विपिन पुत्र राजेश निवासी ताता टांडा थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर को 90 पव्वे देशी शराब सहित किया गिरफ्तार।
2- थाना नकुड पुलिस द्वारा टावर तिराहे से अभि0 मेघराज पुत्र पवन सिंह निवासी ग्राम साल्हापुर थाना नकुड, सहारनपुर को 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का सहित किया गिरफ्तार।
3- थाना चिलकाना पुलिस द्वारा फिरोजाबाद अब्दुल्लापुर तिराहे से अभि0 टिंकू पुत्र सीताराम निवासी मोहल्ला कोठीवाला थाना चिलकाना, सहारनपुर को 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का सहित किया गिरफ्तार।
एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही-
1- थाना बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा बुग्गावाला रोड से अभि0 अमर दराज पुत्र मंगता निवासी तेलपुरा थाना बुग्गावाला, हरिद्वार को 100 ग्राम चरस सहित किया गिरफ्तार।