सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। थाना चिलकाना थाना प्रभारी मनोज चैधरी ने बताया कि उपनिरीक्षक रोहताश अपनी टीम के साथ मिलकर रात्रि के समय दुमझेड़ा पुल के पास चेकिंग कर रहे थे तभी अभियुक्त दाऊद पुत्र असलम निवासी निवासी दुमझेड़ा पुलिस को चेकिंग करता देख भागने लगा।जिसको पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ लिया। वह जब पुलिस ने अभियुक्त की तलाशी ली तो उसके पास से करीब 150 ग्राम चरस नाजायज बरामद हुई।एक अन्य समाचार के अनुसार बताया कि पुलिस को रात्रि के समय सूचना मिली कि कोई व्यक्ति पेठ मैदान पठेड़ में सट्टे की खाईबाड़ी का काम कर रहा है। जिस पर पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए मोके पर पहुंची तो अभियुक्त मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सट्टा पर्चा , गत्ता पेन्शील व नगद 500 रुपये मोके से बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए सट्टा किंग को जेल भेज दिया।