सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। कोतवाली बेहट व थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को इनके कब्जे से 3300 रूपये नगद, मोटर साईकिल व अवैध अस्लाह बरामद हुआ है। धरपकड़ अभियान के तहत बेहट व मिर्जापुर पुलिस द्वारा गंदेवड रायपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान बिना नम्बर वाली मोटर साईकिल सवार नफीस, हसीन व शहनवाज को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों ने मिलकर 10 जनवरी को रायपुर बिजलीघर के पास खडे़ खाली ट्रकों के ड्राईवरों से 15 हजार रूपये व पांच मोबाइल लूटे थे। गंदेवड़ पेट्रोल पम्प के सामने खडे़ दो ट्रकों के ड्राईवरों व कन्डक्टरों से 45 हजार रूपये लूटे थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं।