सिटीवेब अरविंद सिसौदिया।
नानौता। थाना पुलिस ने तीन दिन पूर्व लूट के वांछित एक शातिर बदमाश को एक बाइक, तंमचा, कारतूस सहित एक आईडी प्रुफ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस एसएसआई मनोज कुमार राठी, एसआई जितेन्द्र राणा, हैड कांस्टेबल संजीव व कांस्टेबल कपिल कुमार ने बदमाश रफाकत अली पुत्र सालिम निवासी सांगाठेडा थाना गंगोह को सहारनपुर रोड स्थित बाबूपूरा के बीच घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए बदमाश से पुलिस ने एक तंमचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक हरियाणा के यमुनानगर से चोरी हुई बाइक व एक पहचान पत्र बरामद किया है।
बदमाश का आपराधिक इतिहास -
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पकडे गए रफाकत अली ने तीन दिन पूर्व सीजूड के जंगल में साथियों सहित लूट की घटना को अंजाम दिया था। रफाकत पर थाना गंगोह, नानौता और रामपुर मनिहारान में करीब 10 से अधिक मुकद्में दर्ज है। इसके अलावा बदमाश का और आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।