गुरजोत सेठी।
देवबंद। पत्नी को तीन तलाक देने के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि सास और ससुर फरार चल रहे हैं। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने 9 सितंबर को पति व सास-ससुर के खिलाफ कम दहेज लाने पर मानसिक व शारीरिक उत्पीडन करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि पति की गैर मौजूदगी में ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बाद में उसने मायके वालों को फोन कर ससुराल बुला लिया। आरोप है कि इससे गुस्साए पति ने सभी लोगों के सामने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने इस मामले में पति समेत ससुर वसीम और सास तबस्सुम के विरुद्ध दहेज उत्पीडन और 3-4 मुस्लिम महिला संरक्षण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की हुई थी। तभी से आरोपी फरार चल रहे थे। सोमवार को पुलिस ने पति कलीम को गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस विवाहिता के सास ससुर की तलाश कर रही है।