सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। थाना पुलिस ने एक युवक को 90 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह एसआई दिनेश राणा व एसआई कंुवरपाल सिंह ने ग्राम बुंदुगढ निवासी रवि पुत्र लोकेश को दादामीरा जी रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके कब्जे से 90 ग्राम अफीम बरामद हुई है।