सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
विवाहिता के भाई अंकित ने ससुरलिया पर कराया था दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज,
नकुड़। कोतवाल सुशील कुमार सैनी ने बताया कि गत तीन दिन पहले साल्हापुर में विवाहिता पूजा की मौत हो गयी थी पूजा के परिजनों ने पति सास ससुर व एक अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने आज पति सुनील ससुर प्रीतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।