सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी द्वारा वांछित व एनबीडब्लू अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जबरदस्त कार्रवाई करते हुए 55 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गंगोह से 15 वांछित आरोपी, कोतवाली सदर बाजार से सात वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कोतवाली नगर से तीन, फतेहपुर से ती, बेहट से तीन, रामपुर मनिहारान से दो, थाना मंडी से एक, नकुड़ से एक, नानौता से एक, बिहारीगढ़ से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार पुलिस ने कुल 37 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एनबीडब्लू अभियुक्तों की गिरफ्तारी को चलाये गये अभियान में सबसे अधिक देवबंद चार, कोतवाली देहात से तीन, एनबीडब्लू अभियुक्त गिरफ्तार किये गये। जबकि थाना फतेहपुर से दो, देहात कोतवाली से तीन, एनबीडब्लू अभियुक्त गिरफ्तार किये गये। जबकि थाना फतेहपुर से दो, गंगाह से दो, कोतवाली नगर से एक, मंडल से एक, बड़गांव से एक, नानौता से एक, तीतरो से एक, बेहट से एक व बिहारीगढऋ से एक आरोपी सहित कुल 18 एनबडब्लू अभियुक्त गिरफ्तार किये गये।