एसएल कश्यप।
सहारनपुर। पंजाब में तैनात फौजी को छुट्टी पर घर लौटते समय जहर खुरान गिरोह ने बस में नशीला पदार्थ सुंघा कर लूट लिया। उत्तराखंड के चमोली के तहसील भगली अंतर्गत गांव बलाण निवासी फौजी राजेंद्र कुमार पुत्र देवराम पंजाब के फिरोजपुर के 20 गार की चुंगी नंबर 8 पर पोस्टेड है। राजेंद्र कुमार के मुताबिक छुट्टी पर वापस लौटते समय लुधियाना तक ट्रेन से पहुंचा। फिर अंबाला पहुंचकर सहारनपुर आने को बस पकड़ी। राजेंद्र कुमार का कहना है कि बस में किसी ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया और नगदी से भरा उसका पर्स, मोबाइल, बैग आदि लूट लिया। बैग में उसके आईडी, आधार कार्ड व अन्य जरूरी कागजात भी थे। वह नशे की हालत में सहारनपुर के रोडवेज बस अड्डे पर उतरा। यहां से प्राइवेट बस के एक चालक ने उसे देहरादून आईएसबीटी तक पहुंचाया। तब से उसका देहरादून में ही उपचार चल रहा था। राजेंद्र कुमार ने देहरादून के पटेलनगर थाने में अज्ञात के खिलाफ जहर देकर लूट लिए जाने का मामला दर्ज कराया। उत्तराखंड पुलिस ने घटनास्थल सहारनपुर के सदर थाना क्षेत्र का मानते हुए मामला कोतवाली सदर बाजार को स्थानांतरित किया है। इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।