सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। डा. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि बलिया में 20 से 22 नवम्बर के बीच जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए बालक वर्ग की मंडल स्तरीय जूनियर कबड्डी टीम का गठन किया जा रहा है। टीम के गठन के लिए ही शामली, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर कबड्ी का ट्राॅयल दे रहे हैं। ट्राॅयल के बाद ही मंडल स्तरीय जूनियर कबड्डी टीम का गठन किया जाएगा।