सहारनपुर। मंगलवार को देहरादून रोड पर लायन क्लब सहारनपुर के सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस दौरान लायन क्लब सहारनपुर के सदस्यों द्वारा 100 से अधिक फलदार एवं औषधिये पौधे लगाये गये। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अंजलि मित्तल ने कहा कि अगर स्वच्छ जलवायु चाहिए तो प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 10-10 पेड़ अवश्य लगाये। हमें बच्चों को भी पौधारोपण के फायदे बताने होंगे, ताकि वह इस क्रम को जारी रखें। इस अवसर पर लायन वरूण गर्ग, राहुल शर्मा, सुधीर मित्तल, केएल शर्मा, शिशिर वत्स, कमल शर्मा, अंजू शर्मा आदि मौजूद रही।