सहारनपुर। एसआईपी अबेकस इंडिया की 16वीं वर्षगांठ पर एसआईपी अबेकस सहारनपुर द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजित कर जागरूकता रैली निकाली गई। आवास विकास में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों द्वारा आम,नीम, जामुन, पीपल, बड़, आंवला, गुलमोहर आदि के 50 पौधे लगाये गये तथा इनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अभिनव, संयम, जयवीर, रूद्राक्ष, लविश, शौर्य, अतुल, समयक अव्वल रहे। इसके बाद बच्चों द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश देते हुए रैली निकाली गई। रैली हरि मंदिर से शुरू हुई और विभिन्न क्षेत्रों से होकर वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। पोस्टर के माध्यम से बच्चों ने जाकरूकता संदेश पहुंचाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, मंजू जैन, दिनेश सेठी, चौ. भगत सिंह, वैभव अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, शिवांगी गुप्ता, विजय कुमार, अमिता गुप्ता, मानसी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।