छुटमलपुर। प्रा0 विद्यालय हुसैन पुर निवादा के प्रागण में सव्छता व पौधे रोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान श्रीमति प्रमिला देवी व प्रधानाचार्य बिजेंद्र शर्मा दीपक एवं प्रीति देवी दारा शुभारंभ किया गया।इस दौरान विधालय में बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण भी की गई।इस अवसर पर बिजेंद्र शर्मा दीपक प्र0अ0, प्रधान प्रमिला देवी, प्रीति देवी, इंदू रानी, रेणु देवी, राकेश कुमार, मुनेश देवी, सुषमा देवी, शिक्षक गण, असगरी, सुनीता, सन्तोष, आदि का सहयोग रहा।