सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 09 अगस्त को हिण्डन नदी के किनारे सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पादित करने के उददेश्य से संबंधित सभी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। उन्होने स्पष्ट शब्दों मे कहा है कि 09 अगस्त को वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु सभी नियुक्त नोडल अधिकारी अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने पर्यवेक्षण में हिण्डन नदी के किनारे वृहद वृक्षारोपण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि 09 अगस्त को प्रातः 09 बजे से हिण्डन नदी के किनारे प्लान्टेशन का काम शुरू होगा। इस दिन 54,000 से अधिक पौधे हिण्डन नदी के किनारे लगाये जायेंगे। सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने ग्राम पंचायतों से अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों मे बैनर भी लगाये जायें। साथ ही गांव मे साफ सफाई, चूना छिडकाव करा लिया जाये। उन्होने सभी एसडीएम व बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों मे ड्रोन से भी वृक्षारोपण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराये जाने के निर्देश दिये है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी की व्यक्तिगत एवं सामुहिक जिम्मेदारी है। पाण्डेय ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी इस अभियान को पब्लिक से जोडते हुए कार्यक्रम को सफल बनायेंगे। हर एक ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण कार्यक्रम की फोटो खींच कर के व्हाटसएप करना भी है। उन्हांेने साफ तौर पर कहा कि किसी भी दशा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का लक्ष्य पिछडने नही पाये। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार को निर्देशित किया कि वे ग्राम प्रधानों से सम्पर्क कर हिण्डन नदी के किनारे अधिक से अधिक लोगो की सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को ग्राम प्रधानों से समन्वय कर जंहा पेड लगाने है उसका स्थलीय सत्यापन पहले से करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम से संबंधित मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन श्री योगी आदित्यनाथ ने अब तक तीन वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जानकारी ली है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 शासन से भी वरिष्ठ अधिकारीगण आयेंगे व वृक्षारोपण कार्यक्रम का जायजा लेंगे। उन्होने कहा कि कार्यक्रम की उच्चस्तरीय मानीटरिंग हो रही है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों की रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि 09 अगस्त को जनपद सहारनपुर वृक्षारोपण कार्यक्रम में विश्व रिकार्ड बनाने जा रहा है। उन्होने कहा कि जिस व्यक्ति को जो जिम्मेदारी दी गयी है वह उसे पूरी तन्मयता एवं ईमानदारी के साथ निभाएंगे। जिनकी डयूटी जंहा लगी है वहीं काम करेंगे। उन्होने यह भी कहा कि हिण्डन के बडे गांव, ब्लाकेा व तहसीलों मे भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करायें। उन्होने यह भी कहा कि उनके द्वारा कल गांव का अचानक निरीक्षण किया जायेगा। व खोदे गये गडढे एवं वृक्षारोपण की जानकारी ली जायेगी। पूरी सावधानी और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। लगाये गये पौधों का प्रत्येक महीने सत्यापन कराया जायेगा। उन्होने कहा कि वृक्षारोपण हेतु बीस लाख रूपये के केवल ट्री गार्ड आ रहे है। यह भी कहा कि कार्यक्रम में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम भी आ रही है। इस मौके पर उन्होेने नोडल अधिकारियों से गडढो को खोदे जाने व वृक्षारोपण प्रक्रिया की अद्यतन जानकारी ली। उन्होने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी अपने आवंटित क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर लें। और आवश्यकता के अनुरूप अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी वृक्षारेापण हेतु नियत दिवस पर अपने साथ रखेंगे और मानक के अनुरूप वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने सभी नायब तहसीलदार, एडीओ पंचायत, राजस्व निरीक्षक को सक्रिय रहते हुए भागीदारी करने के निर्देश दिये है। वन विभाग के निर्धारित पौधशाला से निःशुल्क पौध प्राप्त कर हिण्डन नदी के किनारे वृक्षारोपण सुनिश्चित करायें। इस मौके पर वन संरक्षक वी0के0जैन, डीएफओ, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सभी एसडीएम, सभी खण्ड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।