सहारनपुर। डा.भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में नीरज कुमार जैन संयुक्त सचिव उ0 प्र0 ओलम्पिक संघ एंव जिला अध्यक्ष क्रीडा भारती के कर कमलो द्वारा वृक्षारोपण किया गया। स्टेडियम मे अलग-अलग प्रजाति के लगभग 125 पौधो का वृक्षारोपण कराया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी श्री प्रेम कुमार, उप क्रीडा अधिकारी, श्री काशी नरेश यादव ,अर्न्तराष्ट्ीय साइक्लिस्ट बाबू राम सैनी, वैर्टन अर्न्तराष्ट्ीय खिलाडी एथलेटिक्स, रामशरण, श्री रविकान्त धीमान सचिव वालीबाल संघ एंव संयोजक क्रीडा भारती, एंव समस्त अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक लाल धर्मेन्द्र प्रताप , अब्दुल अहद,श्री प्रवीन कुमार,श्री जयेन्द्र कुमार,आदि लोग उपस्थित रहें।