सहारनपुर। ग्लोकल स्कूल में छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों के द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मिर्जापुर पोल इस्थित ग्लोकल स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय के प्रांगण में छायादार पौधे लगाए। इस अवसर पर ग्लोकल स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक माटा ने कहा कि पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाए रखने के लिए पेड़ों का होना जरूरी है। ग्लोकल स्कूल के सचिव मोहम्मद वाजिद ने कहा कि छात्र छात्राओं को स्वयं अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपने आस पास खाली स्थानों पर एवं स्कूल परिसर में पौधे लेकर लगाना एक अच्छी एवं स्वस्थ परंपरा है। इस अवसर पर ग्लोकल स्कूल के शिक्षकों श्रीमती शिवांगी रावत, श्रीमती निधि शर्मा, विवेक सेमवाल, उपदेश कुमार, रतनसिंह वह अन्य सभी ने पौधारोपण कर अपना योगदान दिया।