सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। पुलिस उपाध्ीीक्षक गंगोह अजेय कुमार शर्मा ने बताया कि कोतवाली तीतरों प्रभारी सतेंद्र कुमार राय व उप निरीक्षक बलवान सिंह ने टीम के साथ सालियर चैराहे पर घेराबंदी करते हुए शातिर अपराधी मुस्तकीम निवासी जहानपुरा थाना कैराना को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक देशी तमंचा, दो कारतूस भी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि कई दिन से तीतरों थाना प्रभारी सतेन्द्र कुमार राय इसका पीछा कर रहे थे लेकिन यह पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो जाता था । पुलिस उपाीक्षक गंगोह अजेय शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मुकीम काला गैंग का शातिर अपराधी है। इस के ऊपर पुलिस प्रशासन की ओर से 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की हुई थी।