सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। आज दिनांक 24-02-2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर, पुलिस अधीक्षक देहात, क्षेत्राधिकारी गंगोह के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री सत्येंद्र कुमार राय द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु गठित की गई टीम उप निरीक्षक बालेंद्र सिंह, उप निरीक्षक बलवान सिंह, कांस्टेबल कन्हैया व कांस्टेबल दीपक द्वारा 04 अभियुक्तगण 1- इंसान पुत्र कल्याण निवासी ग्राम माधोपुर थाना नानौता, सहारनपुर 2- अलीशान पुत्र रुकमदीन 3- नाथीराम पुत्र सुबेराम 4- शेखर पुत्र यशपाल निवासीगण ग्राम झाड़वन थाना तीतरो, सहारनपुर को गिरफ्तार कर शांति भंग में अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में चालान किया गया।