सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
नकुड़। नकुड तहसील क्षेत्र के गांव जुडूडी में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के बुजुर्गों व महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस बावत संस्था से जुड़े डाक्टर अमित चैहान ने बताया कि इस कैंप का मकसद गांव के लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना था। इतना ही नहीं संस्था की ओर से इस अवसर पर 150 से ज्यादा लोगों को निःशुल्क दवाइयां एवं उनके स्वास्थ्य की जांच नए चिकित्सकीय उपकरणों द्वारा किया गया। इस बावत उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कैंप में गांव के लोगों का भरपूर सहयोग मिला। इस तरह के आयोजन आगे भी करते रहने की बात कहते हुएने बताया कि देश को स्वस्थ करने के लिए नीचले स्तर पर काम करना बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य कैंप में लाइन के सर्वसट्री सेंटर सहारनपुर की ओर से रोगियों के नि.शुल्क हेल्थ कार्ड बनाए गए। कैंप में नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ सुमित सैनी द्वारा आंखों की जांच की गई और मरीजों को आंखों की रोशनी को बढ़ाने केजीए हरी सब्जी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें वे टीवी मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखें। डॉ.धनन्जय धीमान,डा.कुर्बान अली, नेत्ररोग विशेषज्ञ डा.सुमित सैनी, अमृतराज सैनी,रतन सिंह, प्रवेश सैनी,आदि चिकित्सक मौजूद रहे। गांव के सेमाजसेवी संदीप चैधरी ने स्वास्थ्य कैंप के लिए विशेष योगदान दिया है।