सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। नकुड़ के ग्राम मंधौर में जमीन पर कब्जे को लेकर सिख समाज का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी दिनेश कुमार से मिलने के लिए पुलिस लाइन पहुंचा। एसएसपी से मिलने के बाद प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि नकुड़ थाना क्षेत्र के ग्राम मंधौर में सिख समाज के डेरे हैं। वर्षाें से ये लोग इन्हीं डेरे में रह रहे हैं। आरोप लगाया कि कुछ दबंग किस्म के लोगों ने इस जमीन को कब्जाना चाहते हैं। विरोध करने पर महिलाओं व बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। सम्बंधित पुलिस से सहायता मांगी गई तो उन्होंने कुछ कार्रवाई नहीं की। इसी सिलसिले में सिख समाज के लोग एसएसपी से मिले हैं। उन्होंने बताया कि समस्या को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी दिनेश कुमार पी ने एसडीएम व सीओ को कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।