एसएल कश्यप।
सहारनपुर। मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नाट्य एकेडमी द्वारा ‘हास्य संगीत संध्या’ का आयोजन किया गया। नाट्य एकेडमी के अध्यक्ष विजेश जोशी द्वारा संयोजित व परिकल्पित इस अनूठी शाम का शुभारंभ योग गुरू पद्मश्री भारत भूषण, रिमाऊन्ट डिपो के कर्नल मंगल सिंह, नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, मेला अधिकारी एस.के.गर्ग, प्रमेन्द्र बंसल, रंजन गुप्ता,भाजपा नेता दिनेश सेठी, नीरज माहेश्वरी, किसान नेता योगेश दहिाय व विजेश जोशी ने दीप प्रज्जवलित व रिबन काट कर किया। कार्यक्रम के दौरान विरद कला केन्द्र की शिवानी व भावनी ने शास्त्रीय वंदना से वाहवाही लूटी। देहरादून की गायिका माधुरी, मुम्बई की टी.वी. फेम मुमताज मिर्जा, गायक राजेश मल्होत्रा व नरेन्द्र शर्मा ने अपने गीतों से समां बांध दिया वही हास्य कवि हुक्का बिजनौरी व मदन तिवारी ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को जमकर हंसाया। नन्हें विरद त्यागी और लक्षिता सिद्धार्थ के एकल, शिवानी व भावनी के युगल तथा आराध्या, रिदम, माएरा और आकृति के द्वारा प्रस्तुत सामूहिक नृत्य ने जमकर वाहवाही लूटी। दर्शकों की फरमाइश पर घुरेन्द्र शर्मा ने अपने मशहूर आइटम ‘टैªफिक कन्ट्रोलर’ को जब सुनाया तो दर्शकों ने दिल खोलकर ढहाके लगाये। मुम्बई से पधारे सावधान इंडिया के निर्माता, अभिनेता शाहिद वहीद खान ने नाट्य के माध्यम से सहारनपुर की प्रतिभाओं को अपने धारावाहिकों में मौका देने का आश्वासन दिया। संध्या को सफल बनाने में सह संयोजक मुकेश शर्मा, नीरज जैन व अजय कुमार फंदपुरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा तो संचालक पुनीता शर्मा व राकेश शर्मा के अंदाज भी पसन्द किए गए। इस मौके पर दिशा भारती के सचिव राजीव अग्रवाल, भाजपा नेता के.एल. अरोडा, पं.वासुदेव शर्मा निर्मोही, पी.एन.मधुकर, पार्षद रमन चैधरी, मान सिंह जैन, पूर्व विधायक सुरेन्द्र कपिल, मुकुन्द मनोहर गोयल, अमित गगनेजा, राजेश पंडित, रमेश छबीला, रशोभित जैन आदि मौजूद रहे।