सहारनपुर।जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि वर्तमान वर्ष 2019 में राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2018 के लिये राज्य अध्यापक पुरस्कार प्रदान करने हेतु माध्यमिक विद्यालयों/संस्कृत पाठशालाओें/ शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाआें के अध्यापक/ अध्यापिकाओं तथा विशेष पुरस्कार हेतु विकलांग शिक्षको/समेकित शिक्षा को उन्नत करने वाले शिक्षकों एवं अन्य कोटि के शिक्षकां हेतु आनलाईन के स्थान पर ऑफ लाईन के माध्यम आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। राज्य पुरस्कार के लिये 15 वर्ष अध्यापकों के लिये एवं 20 वर्ष प्रधानाध्यापकों/प्रधानाचार्य के लिये तथा समेकित शिक्षा को उन्नत करने के लिये शिक्षको के लिये यह पात्रता 15 वर्ष से शिक्षण अनुभव को कम करके 10 वर्ष और मुख्य अध्यापक/प्रधानाचार्य के 20 वर्ष से कम करके 15 वर्ष नियमित सेवा पात्रता के लिये निर्धारित की गयी है। उन्होने कहा कि जनपद के अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत इच्छुक पात्रताधारी शिक्षक आवेदन करने हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 07 अगस्त 2019 सायं 5-00 बजे तक आवेदन पत्र उनके कार्यालय में जमा करा दें।