सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
अंबेहटा। गांव टिटौली और गांव घाटमपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नकुड उपजिलाधिकारी पूर्ण सिंह राणा ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के संबन्ध में किसी प्रकार के बहकावे मंे न आयें। अपने बच्चो को असमाजिक तत्वो के संपर्क से बचायें। मामूली सी गलती से बच्चे का भविष्य खराब हो सकता है। सी.ओ.नकुड यतेन्द्र सिंह नागर ने कहा क्षेत्र मे शांति वयवस्था बनाये रखें। सोशल मिडिया पर अफवाह से बचे। यदि आपके आस पास कोई असमाजिक तत्व माहौल खराब करने प्रयास करता है तो तुरन्त पुलिस को सुचित करें। थाना प्रभारी नकुड सुशील सैनी, एस आईं देवेंद्र कुमार ,ग्राम प्रधान चैधरी अफसर ने भी अपने विचार व्यक्त किए । शांति समिति बैठक में सलीम बीडीसी , इस्लाम, बिलाल ,अब्बास ,राशिद, अरशद ,युनूस ,खुर्शीद ,अनवर, पूर्व प्रधान धन्नु, इसरार अहमद, अनस अहमद व वक्कार अहमद सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।