• Home
  • >
  • टीबी की पुष्टि होने पर मरीजों को घर बैठे मिलेगा मुफ्त इलाज
  • Label

टीबी की पुष्टि होने पर मरीजों को घर बैठे मिलेगा मुफ्त इलाज

CityWeb News
Monday, 17 February 2020 07:24 PM
Views 602

Share this on your social media network

-घर-घर टीबी रोगी खोज अभियान हुआ सोमवार से शुरू
-नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर बलगम की कराई जाएगी जांच
सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान जनपद में सोमवार से शुरू हुआ। अभियान की शुरुआत शहरी क्षेत्र में मोहल्ला खाता खेड़ी और देहात में तल्हेड़ी बुजुर्ग से हुई। इस अवसर पर जगह-जगह रैलियां भी निकाली गयीं। अभियान 29 फरवरी तक चलेगा। अभियान में घर-घर टीबी रोगी खोजे जाएंगे साथ ही उनका उपचार भी विभाग की ओर से कराया जाएगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश जैन ने बताया सन 2025 तक देश को टीबी से मुक्त करने का केन्द्र सरकार का संकल्प है। इसके तहत सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए 160 टीम बनायी गयी हैं जो 80000 घरों तक जाएंगी। एक घर में औसतन पांच व्यक्ति होने का आधार दिया गया है। टीम में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एनजीओ वर्कर, ट्रीटमेंट सपोर्टर आदि हैं। यदि किसी में टीबी के लक्षण पाए जाते हैं तो उसका बलगम नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच के लिए भेजा जाएगा। मर्ज की पुष्टि होने पर इलाज पूरी तरह निरूशुल्क किया जाएगा।
ये हैं हाईरिस्क एरिया
-सुनेहटी, खड़खड़ी, तल्हेड़ी बजुर्ग, रामपुर मनिहारान,साढ़ोली कदीम, स्टोन क्रशर कर्मी, भट्ठा वर्कर और कुपोषित ग्राम।
-शहर की टीबी यूनिट, जिला ईएसआई एवं डीटीसी के अंतर्गत कुष्ठ आश्रम, कुपोषित क्षेत्र एवं नगरीय मलिन बस्तियां, जेल वृद्धाश्रम।
-चिलकाना के अंतर्गत दूरगामी एवं कुपोषित ग्राम, बेहट टीबी यूनिट के अंतर्गत कुपोषित ग्राम।
क्या हैं टीबी के लक्षण
15 दिन से अधिक खांसी रहना, खांसी के साथ बलगम आना, शाम के समय बुखार आना, वजन कम होना, भूख कम हो जाना, सीने में दर्द , बलगम के साथ खून आना।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web