भारत में देशी वस्तुओं के नाम पर अपनी बाजार में पकड़ बना चुका बाबा रामदेव का पतंजलि प्रोडक्ट लिमिटेड कुमाऊं में भी ग्राहकों को अपनी ओर करने में जुट गया है। स्वदेशी वस्तुओं के घर-घर पहुंचाने की कवायत में नैनीताल रोड पर पतंजलि का मेगा स्टोर खुल गया है। ये कुमाऊं का पहला मेगा स्टोर है।इसका शुभारंभ डंडी स्वामी शंकरानंद द्वारा किया गया। उन्होंने इस मौके पर विधि विधान पूजा अर्चाना की। इस मौके पर मेगा स्टोर के मैनेजिंग डायरेक्टर हेंमत द्विवेदी ने परिवार संग हवन भी किया। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि प्रदेश के हर घर में स्वदेशी वस्तु अपनी पकड़ बनाए। और इसके लिए हम बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे है।
मेगा स्टोर के मैनेजिंग डायरेक्टर व भाजपा नेता( पूर्व राज्य मंत्री) हेंमत द्विवेदी ने बताया कि हम पतंजलि को कुमाऊं के हर घर में पहुंचाना चाहते है। इसीलिए मेगा स्टोर को हल्द्वानी यानी कुमाऊं के मुख्य द्वार में खोला गया है। इससे पहाड़ो में भी पतंजली के प्रोडक्ट पहुंच पाएंगे। उन्होंने बताया कि मेगा स्टोर में फार्मेंसी की सुविधा भी दी गई है। इस फार्मेंसी स्टोर में 350 से अधिक दवा उपलब्ध रहेगी। दवा कैसे ले इसके लिए हमने स्टोर में वैद्य भी उपलब्ध कराए है जो निशुल्क लोगों को अपनी सेवा देंगे। महिलाओं के लिए महिला वैद्य सुबह 10 बजे से 8 बजे तक का होगा। इसके अलावा स्टोर में 400 फ़ूड प्रोडक्ट मौजूद रहेंगे। वहीं 100 स्वदेशी प्रोडक्ट और हर्बल प्रोडक्ट भी स्टोर में मिलेंगे।
इस मौके पर वेद प्रकाश ज़िला संचालक आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद भगवान कार्की, आरएसएस नगर प्रमुख् डॉ नीलाम्बर भट्ट, कालाढूंगी विधयाक बंशीधर भगत, मेयर जोगेन्द्र रौतेल, ज़िला अधिकारी दीपक रावत, व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष् बसंत जोशी , बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूरन चंद्र शर्मा, पूर्व मंत्री बच्ची सिंह रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी तरुण बंसल, प्रकाश रावत, प्रताप बिष्ट, भुवन पांडे, विपिन पाण्डे, पुनीत लाल ढींगरा, बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष् मजहर नईम नवाब, व्यापर मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल, संजीव शर्मा, सेंचुरी पेपर मिल सी ई ओ , सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।