नई दिल्ली (2 नवंबर): पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग के मुताबिक, देश में अक्टूबर 2016 से जून 2017 के बीच ऑनर किलिंग की कम-से-कम 280 घटनाएं हुई हैं। पाकिस्तान में अक्टूबर, 2016 में ही ऑनर किलिंग को रोकने के लिए कानून पारित हुआ था जिसमें इसके लिए आजीवन कारावास का प्रावधान है। हालांकि, यह न्यायाधीश तय करेगा कि घटना ऑनर किलिंग की है या नहीं।