एसएल कश्यप
सहारनपुर। डबल मर्डर केस की पूछताछ में महीपाल के नाबालिग पुत्र ने पुलिस को बताया कि आशीष और आशुतोष से गाली गलौच व मारपीट होने के बाद उसके पिता महीपाल तथा भाई सूरज और सन्नी ने घर में घुसकर उन्हे गोली मार दी थी। जबकि वो और उसकी मां व बहन भी डंडे लेकर आशीष के घर मारपीट करने गए थे। इंस्पेक्टर कोतवाली विरेश गिरी ने बताया कि मुख्य आरोपी महीपाल के मुजफ्फरनगर के तितावी निवासी उसके पिता जगदीश सैनी के खिलाफ लाइसेंसी हथियारों के दुरुपयोग के मामले में कार्रवाई की जाएगी, क्योकि उनके दो लाइसेंसी शस्त्र आरोपियों के पास से बरामद हुए हैं।