• Home
  • >
  • पद्मावती विवाद: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने दीपिका को धमकी पर कही ये बड़ी बात
  • Label

पद्मावती विवाद: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने दीपिका को धमकी पर कही ये बड़ी बात

CityWeb News
Tuesday, 28 November 2017 10:26 AM
Views 745

Share this on your social media network

नई दिल्ली ( 28 नवंबर ): संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने भी फिल्म पद्मावती विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने दीपिका पादुकोण की तारीफ की है। मानुषी ने जिस तरह से दीपिका ने जान से मारने वाली धमकियों को हैंडल किया उसकी तारीफ की है।

मानुषी का मानती हैं कि भारतीय महिलाएं हर तरह की समस्याओं से निपटने में सक्षम हैं। पद्मावती विवाद पर मानुषी ने कहा, मुझे लगता है सभी भारतीय महिलाओं में एक चीज समान है कि हम चुनौतियों को डटकर सामना कर दूसरों के लिए मिसाल कायम करती हैं।

मानुषी छिल्लर ने कहा, हमें ऐसा ही करने की आवश्यकता है जो हम है उसके लिए कॉन्फिडेंट होने की जरूरत है। हालांकि, ऐसा करने के दौरान हमें बहुत सी बंदिशों का सामना करना पड़ता है और कभी-कभी लगता है कि यह महिलाओं के अनुकूल समाज नहीं है। लेकिन व्यक्तिगत तौर पर, हमें एक उदाहरण तैयार करना चाहिए और महिलाओं को आत्मविश्वास महसूस करना चाहिए कि आप अद्भुत काम कर सकते हैं।

बता दें, फिल्म पद्मावती की रिलीज के चलते विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों के सदस्य भंसाली, दीपिका और रणवीर को धमकी दे रहे हैं। राजपूत करणी सेना ने एक्ट्रेस की नाक काटने की धमकी दी है।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web