• Home
  • >
  • घर-घर बांटे जा रहे ओआरएस के पैकेट
  • Label

घर-घर बांटे जा रहे ओआरएस के पैकेट

CityWeb News
Friday, 16 August 2019 06:43 PM
Views 2561

Share this on your social media network

31 अगस्त तक चलेगा सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा
सहारनपुर। दस्त से नवजात बच्चों की मृत्यु-दर में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा शुरू हो गया है। 14 अगस्त से शुरू हुए इस पखवाड़े के तहत सीएमओ डा.बीएस सोढ़ी ने स्वास्थ्य कर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को ओआरएस के पैकेट वितरित करेंगी। इसके साथ ही उन्हें दस्त से बचाव के उपाय बताएंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.बीएस सोढ़ी ने बुधवार को पखवाड़े की शुरुआत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। बाल मृत्युदर में कमी लाने के लिए कई योजनाओं पर गंभीरतापूर्वक काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी अस्पताल में इलाज संबंधी कोई परेशानी होने पर लोग उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। सीएमओ ने कहा कि दस्त से होने वाली मौतों को कम करने के लिए विभाग द्वारा जिले में 15 दिनों तक यह अभियान चलाया जाएगा। इसमें लोग अपने गांव की आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर दस्त से बचाव व रोकथाम आदि की जानकारी ले सकते हैं। इस अभियान में आशा के अलावा जिले में चिह्नित 100 सरकारी अथवा निजी अस्पताल में ओआरएस जिंक कार्नर भी खोले गए हैं। यहां ओपीडी में आने वाले दस्त के मरीजों को दवाएं उपचार व बचाव आदि के बारे में बताया जाएगा। यहां तैनात स्वास्थ्यकर्मी मरीज को निःशुल्क ओआरएस का पैकेट देंगे। इसके अलावा गांव में घर-घर जाने वाली आशा भी लोगों को दस्त से बचाव व ओआरएस वितरित करेंगी। साथ ही ओआरएस घोल बनाने का तरीका भी सिखाएंगी। एसीएमओ डा.वीके पुंडीर ने कहा कि व्यापक स्तर पर यह अभियान चलाया जाना है। इसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर लोग सीधे विभागीय कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं। कार्यक्रम में डीपीएम खालिद हुसैन, डा.दयाल शरन, डा.संजय यादव, ब्रिजेश कुमार, सुशील कुमार, रितेश कुमार, अरविंद कुमार व समस्त आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web