सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। गागलहेड़ी थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी व गागलहेड़ी चैकी इंचार्ज इंद्रसेन ने गागलहेड़ी में ज्योति बा फुले चैक पर ड्यूटी कर रहे पीआरडी के जवान कवल सिंह व प्रदीप को कड़कड़ाती सर्दी में अपनी ड्यूटी पर पूरी लग्न के साथ मुस्तैद देख दोनों अधिकारियों ने दोनों जवानों की पीठ थपथपा कर उत्साहवर्धन किया।
गौरतलब है कि कवल सिंह 58 वर्ष की आयु में भी तपती धूप, गर्मी सर्दी या फिर बरसात हो जहा पर भी ट्यूटी पर लगा दिया वही पर पूरी तरह अपनी ड्यूटी को अंजाम देते है। कवल सिंह के होते हुए जाम लगना तो दूर की बात है और अकेल ही ट्रेफिक को पूरी तरह से कंट्रोल कर लेते है। उसी क्रम में आज भी घने कोहरे ओर कड़कड़ाती सर्दी में पीआरडी के जवान को देखकर थाना प्रभारी खुश हुए और अपनी गाड़ी से उतरकर कवल सिंह की पीठ थपथपाते हुए उत्साहवर्धन करते हुए नकद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।