नई दिल्ली(7 अक्टूबर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार अपने गांव वडनगर जा रहे हैं। उनके दौरे को लेकर वहां तैयारी की जा रही है। पूरे गांव को सजाया जा रहा है।
- प्रधानमंत्री की गुजरात यात्रा को देखते हुए वहां तैयारियां की जा रही हैं। प्रधानमंत्री सबसे पहले द्वारिकाधीश मंदिर जाएंगे। इसके बाद वह विभिन्न परियोजनाओं की आधारशीला रखेंगे। वह द्वारका में एक सभा को भी संबोधित करेंगे। वह अपने पैतृक गांव वडनगर में एक मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और कुछ अन्य विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
- मोदी 7 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे जामनगर पहुंचेंगे। जामनगर से वे सुबह 10.20 बजे द्वारिका हेलीपेड पहुंचेंगे। सुबह 10.50 बजे द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करेंगे। सुबह 11.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक द्वारका में वह बेत और ओखा के बीच सेतु तथा दूसरी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
- पीएम दोपहर को 1.40 बजे चोटीला जाएंगे। जहां वह राजकोट के ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे, छह लेन वाले अहमदाबाद-राजकोट राष्ट्रीय राजमार्ग और चार लेन वाले राजकोट-मोरबी राज्य मार्ग की आधारशिला रखेंगे।
- शाम को 4.00 बजे पीएम चोटीला से गांधीनगर जाएंगे। जहां वह आईआईटी-गांधीनगर की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे। वे यहां हेल्थ वर्करों को ई टेबलेट देंगे और प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान का मकसद ग्रामीण इलाकों में लोगों को डिजिटल तौर पर साक्षर बनाना है।