सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। खुद के अपहरण के मामले में गांव गदनपुरा का रहने वाले नीरज ने पकड़े जाने के बाद जो बताया, उससे सभी अचम्भित रहे गये। पत्रकार वार्ता में एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि नीरज से खुद के अपहरण की झूठी सूचना फैलाये जाने पर बताया कि वह गरीब परिवार से है और शासन द्वारा हरिजन की हत्या में मुकदमा लिखे जाने पर सहायता के लिए पैसा दिया जाता है। उसी के लाभ के लिए नीरज ने इस तरह का षड़यंत्र रचा था। उसने बताया कि चिलकाना बस स्टैंड पर स्थित एक दुकान से मुर्गे के खून को लेकर शर्ट पर लगाया था। एसएसपी ने बताया कि इस षड़यंत्र में परिवार वालो पर भी शक है। जांच की जा रही है।