-ट्रक पलटने से बाल-बाल बचे राहगीर
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रक एक बार फिर पलटने से एक बडा हादसा होने से बच गया। गनीमत यह रही कि ट्रक सडक से बाईं और पलटा यदि कहीं दाई और पलट जाता तो बडा हादसा हो सकता था। नगरवासियों ने पुलिस-प्रशासन से ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाएं जाने की मांग की है।
बृहस्पतिवार की दोपहर करीब साढे तीन बजे ओवरलोड गन्ने से ट्रक क्षेत्र के तौल कांटो से गन्ना लेकर किसान सहकारी चीनी मिल नानौता आ रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही उक्त टैªक्टर ट्राला चीनी मिल रेलवे फाटक को पार किया तो सडक के बाईं और जाकर पलट गया। जिसमें चालक द्वारा कूदकर अपनी जान बचाई गई। गनीमत यह रही कि जिस समय उक्त ट्रक रेवले लाइन क्रसिंग करते हुए बाई ओर पलटा। प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है कि यदि उक्त ट्रक दाई और पलट जाता तो बडा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। क्योंकि बाई और सडक के खाई बनी है जबकि दाईं और फाटक खुलने के बाद सैंकडो की संख्या में वाहन व लोग वहां से गुजर रहे थे। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में ओवरलोड वाहन पलटने का यह दूसरा मामला सामने आया है। गत 11 फरवरी को इसी जगह पर गन्ने से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला पलट चुका है। नगरवासियों, बलविन्द्र सिंह, सभासद सन्नी राणा, विरेन्द्र सिंह, पूर्व चैयरमैन अफजाल खान, दिनेश धीमान, कामसिंह, प्रीतम सिंह, अमित चैधरी आदि ने ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाएं जाने की मांग की है।