-ट्रैक्टर ट्राला पलटने से मिल कालौनी की दीवार टूटी
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रैक्टर-ट्राला पलटने से एक बडा हादसा होने से बच गया तो वहीं मिल कालौनी परिसर की दीवार टूट गई। नगरवासियों ने ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाएं जाने की मांग की है।
सोमवार की रात्रि ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रैक्टर ट्राला क्षेत्र के तौल कांटो से गन्ना लेकर किसान सहकारी चीनी मिल, नानौता आ रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही उक्त टैªक्टर ट्राला चीनी मिल रेलवे फाटक को पार किया तो सडक के बाईं और जाकर पलट गया। जिसमें चालक द्वारा कूदकर अपनी जान बचाई गई। जबकि ट्रैक्टर ट्राले के पलटने के चलते चीनी मिल कालौनी के लिए बनाई गई बांउड्री वाॅल टूट गई। लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि यदि ट्रैक्टर करीब 25 फुट और आगे जाकर पलटता तो वहां बने मिलकर्मियो के क्वार्टर के ऊपर भी पलट सकता था। जिससे बडी जनहानि हो सकती थी। नगरवासियों कुंवर रविन्द्र सिंह, मोहरसिंह पुंडीर, बलविन्द्र सिंह, सभासद सन्नी राणा, प्रीतम सिंह, अमित चैधरी आदि ने ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाएं जाने की मांग की है।