सहारनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में सहारनपुर के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए 17 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के लिए 45 जूडो खिलाड़ियों ने अपने हाथ अजमाये थे। बालक वर्ग में विजेता बनने का खिताब सहारनपुर के नाम रहा। सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशयन के संस्थापक/ सचिव अन्तरराष्ट्रीय जूडो रैफरी जूडो दीपक गुप्ता ने बताया कि लखनऊ में सम्पन हुई प्रदेश स्तरीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में हार्दिक शर्मा, शेर मोहम्मद, सामन पाल, अर्चित, प्राची, आशी ने स्वर्ण पदक, ओजस्वी हण्डा, हर्षित धीमन, जसमीत कौर ने रजत पदक, वीषु थापा, शौर्य प्रताप, रोहन, उत्कर्ष भाटिया, सुषोभित जयंत, शाम्भवी, प्रियांशी सक्सैना, आंचल त्यागी ने कांस्य पदक जीता। टीम में कुमारी सुषमा, राहुल नायक, मैनेजर के रुप मे कामिनी चौधरी ने प्रशिक्षक के रूप भाग लिया। सहारनपुर आगमन पर विजेता खिलाड़ियों और जूडो कोच का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया।