मनोज कश्यप
सहारनपुर। गांधी पार्क स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला बैडमिन्टन एसोसिएशन की ओर से जिला स्तरीय बालक एवं बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहले दिन हुई प्रतियोगिता का उद्घाटन फादर एल थारसिस ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। एकल वर्ग अंडर 15 के बालिका वर्ग में वैष्शवी ने अश्वी, अक्षिता ने देवांशी, शिखा ने शिवानी, अनुशा ने अवनी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग में दिव्यम, अनुश, अतुल, अंश, दिव्यांशु, ध्रुव, नितिन, सार्थक, हर्षित, शब्द ने अपने-अपने प्रतिद्धंदियों को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। एकल वर्ग अंडर 17 बालिका वर्ग में वैष्णवी, अनुशा ने अगले राउंड में प्रवेश किया। बालक वर्ग में अंश हांडा, आदित्य, ध्रुव अग्रवाल, देव, दिव्यम ने बाजी मारी। इस दौरान मधुर बजाज, गौरव ठाकुर, अखिलेश भार्गव, अलंकार किशोर, संजीव अरोड़ा, संजय अग्रवाल, मनीष कुमार, ऋषभ, नीशू राणा, रोहित शर्मा, अदिती, अंजली शर्मा, साक्षी, दीपक, तान्या, नन्दनी आदि मौजूद रहे।