बीएम कश्यप।
सहारनपुर। गांधी पार्क स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तर प्रदेश सब जूनियर कुराश चैम्पियनशिप का आयेजन किया गया। जिसमे प्रदेश भर से कई जिलो की खिलाड़ियो ने प्रतिभाग कर पदक जीतने के लिए दमदार प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश कुराश एसोसिएशन तत्वाधान मे आयेजित उत्तर प्रदेश सब जूनियर कुराश चैम्पियनशिप के बारे मे जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश कुराश एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने बताया कि चैम्पियनशिप में 35 जिलो के खिलाडी प्रतिभाग कर हैं, जिसमे 219 बालिकाये और 325 बालको ने भाग लिया है। चैम्पियनशिप मे स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियो का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की कुराश टीम मे किया जायेगा। चेम्पियनशिप मे उत्तर प्रदेश कुराश एसोसिएशन के महासचिव व्रिकान्त कुमार, उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, आयोजन सचिव मोहित शर्मा सहित एसोसिएशन से जुडे अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।