नानौता। साजिशन लोगों को फंसाने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका एक साथी अभी फरार है। थाना गंगोह क्षेत्र के गांव पीरमाजरा निवासी नफीसा पत्नि स्वर्गीय अकबर ने अपने साथी सालिब पुत्र नासिर निवासी गांव बालू थाना तीतरों के साथ मिलकर गांव बालू के ही राशिद पुत्र शफीक को षडयंत के तहत फंसाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि इनके द्वारा इरफान नाम के एक व्यक्ति की गाडी की बुकिंग की गई। जिस पर राशिद चालक के रूप में काम करता है। बुकिंग के दौरान उक्त महिला व उसके साथी द्वारा उसकी गाडी में कुछ मात्रा में स्मैक व एक तंमचा छिपा दिया। बुकिंग के बाद उक्त लोग घर वापस आ गए और नानौता पुलिस को फोन कर बताया कि एक गाडी में तंमचा व नशीला पदार्थ रखा हुआ है। जिसके बाद थाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान उक्त गाडी से बताया गया सामान बरामद कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा की गहनता से जांच में पाया गया कि उक्त सामान को महिला व उसके साथी द्वारा ही छिपाया गया था। जिसके बाद थाना पुलिस ने दबिश देकर महिला नफीसा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी सालिब फरार हो गया। एसओं भानूप्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी महिला को जेल भेजा गया है।